घाटमपुर कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी स्थित ख्रीस्ती कलीसिया चर्च में बुधवार को सुबह 10 से नये वर्ष 2020 का धन्यवाद की प्रार्थना करते हुए किया स्वागत।
आज मसीह समाज के लोग नये वर्ष में दर्जनों लोगों ने मिलकर नये वर्ष का जोरदार स्वागत किया। जब कि हफ्ते भर से मौसम अच्छा न होने के कारण लोगों को इधर उधर निकलना मुश्किल हो रहा था। फिर भी लोगों में नये वर्ष का उत्साह देखने को मिला कि जहां लोग ठंड के कारण अपने घरों में रजाई में घुस कर ठंड से बचते नजर आए। उधर मसीह समाज के ठंड की परवाह न करते हुए चर्च में आकर परमेश्वर की आराधना स्तुति किया।
चर्च के पास्टर जगराम सिंह ने पवित्र बाइबल से नये वर्ष का सन्देश बताकर उत्साहित किया। यशायाह 40:28-31 में बताया कि परमेश्वर के पीछे चलने वाले कभी थकते नहीं और न निराश होते हैं क्योंकि परमेश्वर उनके साथ होता है। चर्च के बच्चो ने गीत गाकर परमेश्वर की आराधना की और सारी आशीषो के लिए प्रभु यीशु मसीह का धन्यवाद दिया , अन्त में अपने शहर और देश के अधिकारियों के लिए शांति उन्नति के प्रार्थनाये की । साथ ही नये वर्ष में अच्छा जीवन जीने और नया उद्देश्य बनाकर पूरा करने की प्रतिज्ञा की साथ ही एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं भी दी और मुंह मीठा कराया। क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगे
झालरों से सजाया गया।
मुख्य रूप से शंकर शर्मा,केशव प्रसाद,शिव आसरे जोसेफ, गुड्डू, शिखा,पारो, एलाइजा जेम्स, जोनाथन जेम्स, विनीता, अनीता,माया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!