चर्च आफ गाॅड के पास्टर सुनील कुमार ने पनकी कटरा में सुबह 10बजे से नव वर्ष में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। और दर्जनों बच्चे ,जवान, महिलाऐं और पुरूषों ने भाग लिया और मिलकर परमेश्वर की महिमा में गीतों को गाकर आराधना की ।और बड़े धूमधाम से नव वर्ष का धन्यवाद करते हुए स्वागत किया।
पास्टर सुनील कुमार ने पवित्र बाइबल से सन्देश देते हुए बताया कि यीशु मसीह जगत की ज्योति है जो कोई विश्वास करेगा उसका जीवन बदल जाएगा और परमेश्वर के साथअच्छा जीवन जी सकता है। लोगों ने नए वर्ष के दिन अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाया और एक दूसरे के लिए प्रार्थना भी की और विश्व और भारत के लिए शांति उन्नति और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए परमेश्वर से प्रार्थना की गई ।
जिसमें मुख्य रूप से नेहा ,अभिषेक, मिस्टी,सुमित, आर एस अब्राहम, एस कुमार, बबलू ,अब्राहम ,मिनी सुनील ,पुष्पा अब्राहम, ज्योति गुप्ता, रेनू ,रूमी आदि लोगों ने भाग लिया और अंत में एक दूसरे को मुंह मीठा करवाया और शुभकामनाएं भी दी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!