मकरन्दपुर में एक बुजुर्ग ने फीता काट कर किया हैंडपंप का उदघाटन - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

17.2.20

मकरन्दपुर में एक बुजुर्ग ने फीता काट कर किया हैंडपंप का उदघाटन


फीता काटते बुजुर्ग

घाटमपुर सोमवार को 11बजे सुबह गांव मकरन्दपुर जिला फतेहपुर में एक बुजुर्ग ने फीता काट कर हैंडपंप का उदघाटन किया।
गांव में लोगो ने बताया कि मोहल्ले में पानी समस्या काफी दिनों से थी। लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं थी।

समाज सेवक भाई नन्दलाल ने पानी के लिए पैरवी एक (नीको)  एनजीओ से किया । जो सर्वे करवाने के बाद एक महीने के भीतर रामदेवी पत्नी स्व0 रामजीवन कुरील के दरवाजे पर हैंडपंप लगवा दिया।

हैंडपंप चलाते हुए
गांव के प्रधान गोविंद प्रजापति के न आने पर एक बुजुर्ग ने फीता काटकर हैंडपंप का उदघाटन किया। और हैंडपंप को चलाया पानी निकलते ही मोहल्ले के लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर करते हुए परमेश्वर का धन्यवाद किया। और पानी पीने के लिए लोग दौड़ पड़े। जिसमें मुख्य रूप से नन्दलाल,सूरज,रामराज, रोशनी, अर्चना, चमेली, जगपाल, राजाराम मंजूलता जोनाथन जेम्स एलाइजा जेम्स मोहल्ले के लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!