रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह, घाटमपुर ,कानपुर नगर
कानपुर ,घाटमपुर, बुधवार सुबह 11बजे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विद्युत उपकेंद्र भदरस घाटमपुर में सुबह 11बजे समस्त संविदा विद्युत कर्मचारियो (लाईनमैनो) ने 5 माह से वेतन न मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि सभी कर्मचारी कत्यायनी कान्सटे्कसन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार स्वदेश पचौरी के अधीनस्थ में काम करते हैं जोकि हम सब लोग बड़ी जिम्मेदारी और सूझबूझ के साथ काम करते हैं। फिर भी हम मेहनती लोगों का वेतन समय पर नहीं दिया गया है।
जिसके कारण हमारे घरो में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं जमा होने के कारण आये दिन सिकायतें आती है। कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार को तहसील दिवस में जिला अधिकारी महोदय जी को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि वेतन दिलाया जाये अन्यथा मजबूरन सभी संविदा विद्युत कर्मचारी,
(लाईनमैनो )सहित कार्य बहिष्कार करेंगे।
जिसमें मुख्य रूप से संदीप कुमार,मधुकरन, राजेशकुमार,राजकुमार,राहुल,रामचंद्र,असलम, बाबू यादव, कैलाश, शैलेन्द्र कुमार, जगरूप दीन, सर्वेश कुमार, दिनेश कुमार अनुज ,अजय कुमार, बलराम सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!