रिपोर्ट : ए. सूफियान
घाटमपुर। कसबे में कोरोना के खौफ के बीच जेबकतरे सक्रीय हो गए हैं। शनिवार दोपहर जेबकतरों ने मौक़ा पाकर एक बुजुर्ग को निशाना बनाया और बुजुर्ग की बनियान के अंदर की जेब में ब्लेड मारकर नगदी पार कर दी। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाता टप्पेबाज दूर निकल चुके थे।
कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी के निवासी नियाज अहमद बकरी पालन का व्यवसाय करते हैं। बकौल नियाज अहमद आज वे अपराह्न 1:00 बजे कस्बा जहानाबाद में बकरियां बेचकर लौट रहे थे।
घाटमपुर कस्बे के डाकखाना रोड पर मिले दो मोटरसाइकिल सवारों ने उन्हें मोटरसाइकिल में बैठाकर घर छोड़ देने का प्रलोभन दिया। बुजुर्ग भी मोटरसाइकिल में सवार हो गए। नियाज़ अहमद के अनुसार युवकों ने रास्ते में ही ब्लेड मारकर उनकी बनियान की जेब में रखें ₹25150 निकाल लिए और कुछ दूरी पर ही बुजुर्ग को उतार दिया और जाने लगे। जिस पर बुजुर्ग को शक हुआ।
बुजुर्ग ने जब जेब में हाथ डाला तो नगदी नहीं थी। जिस पर बुजुर्ग मोटरसाइकिल सवारों की ओर लपके, परंतु तब तक मोटरसाइकिल सवार चंपत हो चुके थे।
लुटे पिटे बुजुर्ग अपनी तहरीर लेकर थाना घाटमपुर पहुंचे जहां पर पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग नियाज़ अहमद ने बताया कि दोनों ही टप्पेबाज चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!