ए. सूफियान
घाटमपुर । सही शाम सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर ट्राली में चारा लाद रहे रहे किसानों को पीछे से आई बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किसान व बोलेरो सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंची है।
ट्रैक्टर चला रहे लल्लू यादव आयु 40, ओमप्रकाश पुत्र कैलाश आयु 25 ने बताया कि वे दोनों ही ग्राम सत्रहुली पोस्ट पड़री लालपुर के निवासी है। ग्राम अमिलिहा अपनी रिश्तेदारी में आए थे और सड़क किनारे खड़े होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में करबी लाद रहे थे तभी पीछे से आई बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं बोलेरो चालक मुन्नालाल के अनुसार सिंगल रोड पर सामने से आ रहे ट्रक को बचाने में हादसा हुआ है । हादसे में बोलेरो सवार प्रेम कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी धौलपुर कोच उरई को भी चोटें आई हैं। सीएचसी घाटमपुर में घायलों का इलाज जारी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!