ए. सूफियान
- घर व खेतों में छुपा रखा था चोरी का सामान
घाटमपुर। थाना क्षेत्र के जाजपुर चौकी परिसर में खड़ी बोलेरो वाहन को गाँव के ही नाबालिग बच्चों ने निशाना बनाया और बोलेरो में मौजूद कीमती सामान, 2 जैक, ब्लोअर, डेक, स्टेपनी टायर, व बैट्री स्थानीय पुलिस की नजर बचा कर चोरी कर लिया।
बताया जाता है कि बीते दिनों जब जाजपुर चौकी का पुलिस अमला कानून व्यवस्था संभालने चौकी से बाहर गया हुआ था, तभी नन्हे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
चोरी की सूचना मिलने पर जाजपुर चौकी इंचार्ज जगप्रताप सिंह परिहार ने मामले की तफ्तीश शुरू की तब मामले का खुलासा हुआ। चोरी का सारा सामान आरोपियों के पास बरामद हुआ है। नन्हे चोरों ने चोरी करना स्वीकार किया है।
आरोपी नाबालिग हैं, रणवीर आयु 14 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार जो कक्षा 8 का छात्र है, सोमिल आयु 16 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार कक्षा 7 का छात्र है, ईशु सिंह पुत्र रामलखन आयु 15 वर्ष कक्षा 8 का छात्र है, घटना में लिप्त पाये गए।
थाना पुलिस ने नन्हे मुल्जिमों को नाबालिग पाकर सख्त हिदायत देकर बाल सुधार रजिस्टर में नाम दर्ज कर उनके परिजनों को बुलाया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!