ए. सूफियान
- 1000 रूपये भत्ता के लिये मजदूरों को फार्म वितरित कर रही नगर पालिका
- पूरा प्रदेश लॉकडाउन
- कर्फयू लगाने के लिये जिलाधिकारियों से मांगी गई राय
घाटमपुर । मुख्यमंत्री के आदेश पर रेहड़ी पट्टी वालों, मजदूरों व ई रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 1000रू भत्ता देने के लिए फार्मो का वितरण घाटमपुर नगर पालिका कार्यालय से किया जा रहा है ।
![]() |
फार्म वितरित करते पालिका कर्मचारी |
फार्म प्राप्त करने के लिए घाटमपुर नगर पालिका के प्रवेश द्वार व कार्यालय में पुरुषों व महिलाओं की भीड़ एकत्रित है। जिन्हें संभालने में पालिका कर्मचारियों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
![]() |
पालिका गेट पर अपनी बारी का इंतिजार करते मजदूर |
विदित हो कि सड़क किनारे ठेलिया लगाने वालों मजदूरों व ई रिक्शा चालकों के सामने महामारी व लॉकडाउन के कारण 2 जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. जिस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने डीबीटी के माध्यम से 1000रू प्रतिमाह भत्ता उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
जिस के क्रम में आज सुबह से नगर पालिका परिषद घाटमपुर के कार्यालय से रोजाना कामगारों की आवश्यक जानकारी जुटाने के लिए फार्म वितरित किए जा रहे हैं। इलाके के सभी मजदूरों रेहड़ीपट्टी वालों व ठिलिया वालों के पंजीकृत ना होने की दशा में पालिका के सामने चिन्हांकन की विशद समस्या उत्पन्न है।
विदित हो की नोवेल कोरोनावायरस कोविड-19 की दहशत के बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संपूर्ण प्रदेश को लॉक डाउन घोषित किया गया। सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही रोजाना मजदूरी कर कमाने खाने वाले रेहड़ पट्टी के दुकानदार व ई रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 1000रू भत्ता प्रदान किए जाने हेतु उनके आंकड़ों का संग्रहण शुरू हो गया है।
नगर निकायों में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा व गांवों में ग्राम प्रधान व ग्राम सचिवों के माध्यम से सरकार द्वारा जारी एक फार्म पर मजदूरी करने वालों रेहड़ पट्टी, ठिलीया लगाने वालों व ई रिक्शा चालकों का ब्यौरा मांगा जा रहा है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!