नवोदित रचनाकार शुभम गुप्ता द्वारा रचित कविता, जो जन-जन को 'कोरोना' वायरस से जागरूक करने के के लिये लिखी गई।
बढ रहा विनाश की ओर,
एक वायरस ... कोरोना।।
फैला रहा यह पंख अपने।
मिलकर है इसे अब धोना।।
बिजनेस, अर्थव्यवस्था हो या।
खेल, या पर्यटन ... ।।
सब पर असर हो रहा इसका।
जागरूक करें हम जन-जन।।
घरों से निकलें मास्क लगाकर।
करें न तर्क वितर्क।।
इस महामारी से लड़ना है हम सब को।
मिलकर रहें सतर्क।।
लड़ेंगे हम साथ मिलकर।
जीत अवश्य ही जायेंगे।।
देंगे हम मात कोरोना को।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!