कानपुर, घाटमपुर ,शनिवार को दस बजे से बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज के सन्डे हाल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत पादरी जितेन्द्र सिंह ने प्रार्थना के द्वारा की। पास्टर संजय आलविन ने सभा को संचालित किया। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चर्चों के पास्टर्स व लीडर्स लोगों ने भाग लिया। जिसमें भोपाल से आये मुख्य अतिथि भाई शीबू थोमस (प्रसीक्यूसन रिलीफ़ के फाउंडर अध्यक्ष भारत) ने स्पेशल प्रार्थना किया।क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्री एसपी लाल जी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया।
भाई शीबू थोमस ने कानपुर के सताये हुए पास्टर व लीडर्स का हाल जाना। साथ ही उन्हें परमेश्वर के पवित्र वचन बाइबल से संदेश देकर उत्साहित किया। कि हमारे प्रभु यीशु मसीह ने संसार के लिए सूली पर जान दे दी। अपने सताने वालों को क्षमा कर दिया। हम मसीह समाज के लोगो को भी अपने विरोधियों को माफ करे । और उनके लिए प्रार्थना करें। क्यों कि यीशु मसीह ही हमारा आदर्श है। वैसे ही हमको भी परमेश्वर की आज्ञा को मानते हुए आगे बढ़ते जाना है। मौत से डरने की जरूरत नहीं है । क्यों कि हमें परमेश्वर से डरना है उसी को शरीर आत्मा दोनों को बचाने का अधिकार है। दुनिया में हमारा न्याय नहीं मिलेगा परन्तु परमेश्वर हमारा न्याय करेगा।
प्रभु यीशु मसीह की आज्ञाओं पर चलना,
यह सुनकर सारे लोगों ने परमेश्वर की आज्ञाओ पर चलने का संकल्प लिया। और अन्त में सारे लोगों ने मिलकर भारत की उन्नति और शान्ति के लिए प्रार्थना किया। वतर्मान में विश्व में फ़ैल रही महामारी क्रोना वाइरस को समाप्त होने के लिए भी प्रार्थना की गई। सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया जिसमें
मुख्य रूप से पास्टर आशीष परिहार राजू आलविन, पास्टर प्रकाश सोनारे, पास्टर सहदेव प्रसाद, डीके सागर , पास्टर शामुएल कुमार, पास्टर हनान्या पानी, पास्टर रवि कुमार, पास्टर इन्द्र कुमार दास , पास्टर साजू एलियास, पास्टर अजय दयाल, पास्टर संजय राज लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!