ए. सूफियान
घाटमपुर । जहानाबाद रोड स्थित जीपीआरपी स्कूल के ठीक सामने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बकरियां चरा कर लौट रहे किसान से भिड़ गई।
जोरदार टक्कर के कारण किसान और मोटरसाइकिल सवार दोनों को ही गंभीर चोटे आई है। सीएचसी घाटमपुर में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बाबू पाल रोज की तरह बकरियां चरा कर बकरियों के साथ नेशनल हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर से अपने गांव परास जा रहे अनिल कुरील की मोटरसाइकिल किसान बाबु पाल से जा टकराई, जिससे बाबू पाल और मोटरसाइकिल सवार दोनों ही गिर पड़े और दोनों को चोटे आई।
मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने दोनों को घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। जहाँ बाबू पाल को जबड़े में टाँके लगाने के बाद जिला अस्पताल हैलट रेफेर किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!