घाटमपुर ब्यूरो ।
हजरत अली के यौमे पैदाइश के मौके पर सोमवार को क़स्बा स्थित ख्वाजा गरीब नवाज़ एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा फातेहा ख्वानी के बाद चाय वितरण किया गया।
सोसाइटी के पदाधकारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन गजनेर रोड तिराहे पर किया गया जहां आम जनता व राहगीरों को चाय पिलाई गई।
हजरत अली के अकीदतमंदो ने चौथे खलीफा हज़रत अली की पैदाइश के दिन को खुशी खुशी मनाया।
संस्था प्रमुख हाफ़िज़ नाजिश कमाल ने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम का फरमान है कि हज़रत अली के ज़िक्र से अपनी महफिलों को ज़ीनत बख्शों। यौमे पैदाइश पर हज़रत अली के समाज में प्रेम मित्रता आपसी भाईचारा व सौहार्द के पैग़ाम को कभी भुलाया नही जा सकता। उनकी कुर्बानी क़यामत तक याद रखी जाएगी।
चाय वितरण में मुख्य रूप से हाफ़िज़ आमिर कुरैशी, कारी अब्दुल कादिर, उवैस अंसारी, शाहनवाज़ कुरैशी, सुलतान, फिरोज, मौलानाआसिफ कमाल समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!