रिपोर्ट- पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
*घाटमपुर* रविवार को सजेती थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में सुबह 11बजे *विश्व महिला दिवस*के उपलक्ष्य में अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान जवाहर नगर घाटमपुर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था के निदेशक डॉ शिवलाल सिंह ने जानकारी दी कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वर्षा सचान को ग्रामीण महिलाओं ने माला पहनाकर कर स्वागत किया। साथ ही स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत की सदस्यों ने मिलकर शाल भेंट किया । जिसमें दर्जनों महिलाओं ने सभा को सफल बनाने में हिस्सा लिया।
वर्षा सचान ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वरोजगार के द्वारा, दुकान रखने, स्वखेती करने ,बकरी पालन, भैंस पालन इत्यादि करने को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में संस्थान के आर के साहब जेएलजी निदेशक, एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अनिशा, राजेश कुमारी , अपने विचार व्यक्त किए।
सभा में सोभना , सुनीता,अमिता, राजेश कुमारी, बिमला, आशादेवी , मंजूलता ,रानी आदि उपस्थित रहीं।सारी महिलाओं ने आत्म निर्भर बनने की सपथ ली। गांव की महिलाओं ने विचारों को सुनकर उत्साहित दिखाई दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!