ए. सूफियान
- 11 बजे तक घूम घूम कर सब्जी व फल बेच सकेंगे फेरी वाले
- प्रत्येक वार्ड में एक सब्जी व एक फल विक्रेता को भेजा जाएगा
- ठिलिया पर लगी होगी रेटलिस्ट
घाटमपुर। कसबे में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने व लोगों को घरों में सब्जियों व ताजे फलों की आपूर्ति बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सच्चिदानंद त्रिपाठी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व मण्डी सचिव आदिल खान ने कसबे के प्रत्येक मोहल्ले में सब्जी व फलों के फेरीवालों को भेजने का निर्णय लिया है।
शनिवार से प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक कस्बे के 25 वार्डों में सब्जी व फल की 2 ठिलिया को भेजा जाएगा। फल व सब्जी की ठिलिया में प्रत्येक फल व प्रत्येक सब्जी की रेटलिस्ट अवश्य चस्पा होगी।
जिससे फल व सब्जियों की कालाबाजारी संभव ना हो हो सकेगी। रेटलिस्ट के रेट स्थानीय मंडी सचिव आदिल खान तय करेंगे।
साथ ही साथ नगर में किराना दुकानों में आटा दाल साबुन के दाम अत्यधिक बढ़ जाने की प्रतिदिन आ रही शिकायतों के बीच किराने की दुकानों में भी प्रत्येक सामान की रेट लिस्ट चिपकाया जाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसा घाटमपुर थाना प्रभारी सच्चिदानंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया।
विदित हो कि 21 दिनों के लाकडाउन के दौरान किराना कारोबारियों द्वारा आटा दाल चावल आदि को सामान्य से अत्यधिक कीमत पर बेंचने की शिकायत प्राप्त हुई हैं।
कसबे के कई इलाकों में आटा की बिक्री 300 रूपये प्रति दस किलो की दर से हुई बताई जा रही है । जिससे रोजाना खाने कमाने वाले लोगों को समस्या उत्पन्न हुई है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी बृह्मदत्त तिवारी ने किराना दुकानदारों को रेट लिस्ट का प्रयोग करने को कहा था। जिसके क्रम में यह कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि कुमार थाना प्रभारी सच्चिदानंद त्रिपाठी कस्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह व मण्डी सचिव आदिल खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि कुमार ने आम जनता से आह्वान किया कि लोगों को हर सूरत में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना है, व घरों से नहीं निकलना है। प्रशासन लोगों की हर जरूरत का सामान लोगों को घरों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!