ए. सूफियान
- शादी में हलवाई की करंट से चिपक कर मौत, मची अफरा तफरी
- इन्वर्टर के करंट से हुआ हादसा
- कानपुर का रहने वाला है हलवाई
घाटमपुर । शनिवार अपराह्न कस्बे के मिलन गेस्ट हाउस में शादी के तैयारियों के दौरान मेहमानों के लिए भोजन तैयार कर रहे हलवाई की करंट से चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई । जिससे शादी की तैयारियों के बीच कोहराम मच गया। आसपास के लोग आनन-फानन में हलवाई को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
हलवाई मोहम्मद शफीक कानपुर के बेकन गंज इलाके का रहने वाला बताया जाता है। साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने बताया कि सफीक शादी बरातों में भोजन बनाने का काम किया करता था और आज भी भोजन बनाने ही मिलन गेस्ट हाउस आया था।
प्राप्त सूचना के अनुसार शफीक दही को कपड़े में बांधकर तीन शेड के हुक में लटका रहा था तभी वह तीन सेड में आ रहे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गेस्ट हाउस में हलवाई की मौत की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग हलवाई को अस्पताल ले भागे परंतु कोई फायदा नहीं निकला।
सूत्रों के अनुसार इनवर्टर से निकले तारों के तीन सेड में छू जाने से हादसा हुआ है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!