अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, मौत - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

5.4.20

अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, मौत

ए. सूफियान


  • तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर
  • डीसीएम में फंसी मोटरसाइकिल 150 मीटर तक घिसटी, लगी आग
  • मोटरसाइकिल सवार दोंनों यूवकों की मौत

घाटमपुर। सूनी सड़कों पर अंधाधुंध दौड़ रहे बड़े वाहन इक्का दुक्का चलने वाले दुपहिया सवारों के लिये काल साबित हो रहे हैं। रविवार को तहसील के लिये निकले एक तहसील मित्र एवं उसके मोटरसाइकिल सवार साथी को पीछे से तेज रफ्तार से आ रही लहसुन लदी डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। 


टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल डीसीएम की केबिन के नीचे फंस कर 150 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे डीसीएम के केबिन मंे भी आग लग गई। वहीं मोटरसाइकिल सवार टक्कर से दूर जा गिरे। 
म़तक बायें से गुलवेज व मो आरिफ

घटना ग्राम राहा के समीप स्थित खालसा ढाबा के पास हुई थी। दुर्घटना देखकर दौड़े राहगीरों ने दोनो ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटमपुर पहुंचाया, जहाॅं से उन्हें जिला अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया गया। इलाज को ले जाते हुए रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्‍त डीसीएम

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेउना निवासी असलम मंसूरी कोटेदार का पुत्र मो0 आरिफ घाटमपुर तहसील मंे तहसील मित्र था, एवं कोरोना महामारी के दौरान, स्थानीय प्रशासन द्वारा समस्त ग्राम वासियों की सहायता व आमजन को जागरूक करने व स्थानीय समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते रहने हेतु नियुक्त किया गया था। 


बताते हैं कि आरिफ इसी काम से घाटमपुर आ रहा था। जैसे ही वह खालसा होटल के पास पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। मृतक आरिफ घाटमपुर कचहरी मंे सीनियर अधिवक्ता के साथ बैठता था।  

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!