ए. सूफियान
घाटमपुर । तहसील क्षेत्र में शनिवार को कोरोना कोबिड19 वैश्विक महामारी के बढ़ते ग्राफ के दौरान लोगों को खाने की आ रही समस्या को देखते हुए रेव्ह फिलेमोन मसीह व पास्टर अर्पित मसीह की अगुवाई में मिलकर जरूरतमंद परिवारो को राशन देने के लिए निर्णय लिया।
साथ ही साथ समाज के लोगों को गरीब जरूरतमंदों को सहयोग करने के लिए उत्साहित किया गया।
इस मौके पर पास्टर ने कहा कि आज दुःख के समय हम लोगों को एक दूसरे के काम आना चाहिए यही परमेश्वर की सेवा है।
इससे प्रेरित होकर मुख्य रूप से खिस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह, राजेश कुमार सभासद, मंजूलता आदि लोगों ने राशन देने में सहयोग किया
और जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके उनको 10 किलो चावल,10किलो आटा,2 किलो शक्कर,2किलो छोला,2 किलो दाल, 250 ग्राम चाय,2 किलो तेल एक परिवार को दिया गया।
इस मौके पर प्रकाश सोनारे, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार घाटमपुर व उदयभान, रेवना को राशन दिया गया। साथ ही एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!