जिलाधिकारी डीआईजी ने बैठक कर लोगोंं को किया जागरूक, लक्षण वाले संदग्धिों को स्‍वयं बाहर आने की अपील की - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

6.4.20

जिलाधिकारी डीआईजी ने बैठक कर लोगोंं को किया जागरूक, लक्षण वाले संदग्धिों को स्‍वयं बाहर आने की अपील की

ए. सूफियान 

घाटमपुर। सम्पूर्ण लाॅकडाउन के 1 दिन पूर्व जिलाधिकारी डा0 बृह्मदेव तिवारी एवं डीआईजी अनन्तदेव तिवारी ने तहसील सभागार में घाटमपुर कस्बे के सभासदों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। 

बैठक में एडीएम(एफ/आर) व एस0पी0(ग्रामीण) प्रद्युम्न सिंह, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी वरूण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी सच्चिदानन्द त्रिपाठी, तहसीलदार विजय यादव, अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। 
tehsil sabhagar corona meeting ghatampur

बैठक में डी0आई0जी0 अनन्तदेव तिवारी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान की जो हालत है, वही हालत 15 दिन पूर्व अमेरिका थी, और अगर हम नहीं संभले तो हमारे यहाॅं भी स्थिति भयावह हो सकती है। हमें कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये अत्यंत सतर्क रहना होगा और सोशल डिस्टंेसिंग को कड़ाई से लागू करना होगा। 

इसी कड़ी में सम्पूर्ण लाॅकडाउन को लागू किया जा रहा है। सभी को आगामी 1 सप्ताह तक कतई अपने घर से बाहर नहीं निकलना है। नागरिकों की जरूरत का हर सामान उसके घर में जरूर पहुंचाया जायेगा। 


वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डा0 बृह्मदत्त तिवारी ने कहा कि जिन लोगों को लक्षण हों, उन्हें स्वयं ही आगे आना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वे अपराधी नहीं हैं। उन्हें तुरन्त जाॅच करवाई जायेगी और उनका हरसंभव इलाज होगा। वे स्वस्थ होकर घर भी वापस आयेंगे, क्योंकी 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं, और मृत्युदर न्यून है। 


इस मौके पर नौजवानों को समाज में जनजागरूकता फैलाने एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिये सेवामित्र भी नियुक्त किया गया है। जो समाज के बीच फैल रही भ्रांतियाॅं को दूर करेंगे। 


घाटमपुर में बैठक करने के पूर्व जिलाधिकारी व डीआईजी के अमले ने पतारा कस्बे के क्वेरेंटाइन आश्रय स्थलों का निरीक्षण भी किया और वहाॅ रूके लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिलाया। 

घाटमपुर मे बैठक के उपरांत जिलाधिकारी का अमला बरीपाल ग्राम रवाना हो गया। बरीपाल में पूर्व में तीन संक्रमितों के होने की पुष्टि हुई थी.

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!