आवाज स्टाफ
घाटमपुर । दुनिया भर में फैली महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए कसबे युवाओं के चहेते मो० आमिर जैदी प्रदेश सचिव- समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड ने उपजिलाधिकारी घाटमपुर वरुण कुमार पांडेय को ग्यारह हजार रुपए की सहयोग धनराशि की चेक सौपी है।
आमिर जैदी ने सोमवार को एसडीएम वरुण कुमार पांडेय से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर चेक सौंपा।
वंही कस्बे के युवा समाजसेवी चांद ने भी 5100 रुपए की चेक एसडीएम को सौंपी ।
वंही एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जिस प्रकार युवा खुद व समाज के प्रति जागरूक होकर गरीब बेसहारा लोगो की मदद करता है । तो हम जल्द ही कोरोना वायरस को हराने में सफलता प्राप्त कर लेंगे ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!