रिपोर्टर , पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
प्रतापगढ़, शुक्रवार को जिले में जरूरतमंद लोगों को बांटी गई राहत सामग्री ।कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को मसीह समुदाय की संस्था द्वारा एवं व्यक्तिगत लोगों के सहयोग द्वारा लगातार राहत सामग्री वितरित किया जा रहा। जिला प्रतापगढ़ के मुसहर वनवासी समाज के गरीब, मजदूरों व जरूरतमंद लोगों के बीच 200 लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
*सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की दी नसीहत*
इस समूह का नेतृत्व करते हुए अमित सिंह ने लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की और बेवजह घर से ना निकलने की सलाह दी| लोगों से अपील की सफाई का विशेष ध्यान दें, अपने हाथों को बराबर धोए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
*इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी,
समाज सेवी, सैमसन डेविड, आशा लता सिंह, सुष्मिता रोशनी मंडल, आशीष सिंह, प्रवीना सिंह, मरियम ओरीलाल,अखिलेश आदि का सहयोग सराहनीय है|*
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!