बैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षा कर्मियों की सराहना करते लोग - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

20.4.20

बैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षा कर्मियों की सराहना करते लोग

रिपोर्टर, पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर ।


भोजन लेते पुलिस कर्मी

प्रतापगढ़, सोमवार, सदर तहसील भूपियामऊ, भगवा चुंगी एवं मकन्दुरु गंज के अन्तर्गत प्रशासन को भोजन वितरण करते समाजसेवी संस्थाओं के लोग।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रभाव को खत्म करने में अपना अमूल्य योगदान निभाने वाले हमारे देश के सभी पुलिस सुरक्षा कर्मियों का योगदान सराहनीय है ।

आज कुछ समाज के कुछ लोगों ने इस बात का कदम उठाया कि हमारे देश के रुझानों तथा कर्मठ सुरक्षाकर्मियों के उत्साह को बढ़ाने तथा इनके कर्तव्यनिष्ठा का हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं। सुरक्षाकर्मी आज चारों तरफ दिन रात तैनात हैं। ताकि हमारे देश में और संक्रमण ना फैलने पाए हम इनकी सराहना करते हैं इनके कार्यों के लिए हृदय से हम सभी आभारी हैं|

सुरक्षा कर्मियों को उत्साहित करते हुए


इस समूह का नेतृत्व करते हुए अमित सिंह ने अपने समूह के द्वारा इन सुरक्षाकर्मियों को सूक्ष्म जलपान भी कराया और कहा कि आप देश के साथ खड़े हैं और समाज हम सब देश के और आपके साथ हैं।


 और उन्होंने लोगों से इस बात का ध्यान रखने के लिए हर एक जनमानस से यह अपील की कि अगर कोई जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर ना निकले। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।सरकार द्वारा बनाए गए हर एक नियम जो जनहित के लिए लाभकारी है। उसका पालन करें।


जिसमें अमित सिंह, फ्रैंकलिन डेविड, आशीष सिंह , सैमसन डेविड, सेल्फरोज खान, एवं अखिलेश आदि का सहयोग जनहित के कार्य के लिए सराहनीय हैं|

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!