रिपोर्टर, पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
जनपद हरदोई के ब्लाक सुरसा ग्राम हथियाई में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला प्रचार मंत्री व अनुसूचित जाति मोर्चा के सुशील कनौजिया ने देश में चल रही महामारी के लाक डाउन के समय गांव के गरीब, मजदूर व असहाय लोगो को राशन वितरण किया ।
इस कार्य को देखकर लोगों ने खूब सराहा। जरूरतमंद लोगों को राशन पा कर उनकी आंखों में आसूं भर आये।
साथ ही आशीर्वाद देने से नहीं रूके। लोगों ने आपस में बात करते हुए कहा कि ये होनहार युवक समाज के लिए आगे कुछ कर गुजरने की ठानी है।
प्रधानमंत्री महोदय के कदम से कदम मिलाकर देश की सेवा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया है।
साथ ही शोशल डिसटेसिगं साफ सफाई ,हाथ धोने की भी अपील की।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!