ए. सूफियान
घाटमपुर। कोरोना महामारी के दौरान अपने घर पहुंचने की चिंता प्रवासी मजदूरों की जान साँसत में डाल रही है, यह तो समझ में आता है, परंतु घर पहुँचने के लिए अपने ही जीवनसाथी पर जानलेवा हमला कर देने को क्या समझ जाए?
ऐसा ही एक मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योंदी गांव में देखने को मिला। जहां पूर्व प्रधान के घर में बतौर किराएदार रह रहे प्रवासी वॉचमैन को मंगलवार अपराह्न उसकी ही दिव्यांग पत्नी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। वॉचमैन अरविंद यादव के अनुसार पत्नी डॉली अपने गृह नगर जौनपुर जाने की जिद कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति अरविंद यादव व पत्नी डॉली यादव दोनों ही दिव्यांग हैं। पति अरविंद पड़ोस के ही एक ढाबे में वॉचमैन की नौकरी करता है।
अरविंद के अनुसार पत्नी डॉली जौनपुर जाने की जिद कर रही थी। पति अरविंद ने लाकडाउन के दौरान काम ना होने के कारण पगार ना मिलने और रास्ते का खर्च ना होने का हवाला देते हुए कहा कि जैसे ही पैसों की व्यवस्था होगी हम जौनपुर चले जाएंगे। परंतु डॉली मानने को तैयार नहीं थी।
अरविंद के अनुसार मंगलवार दोपहर डॉली तैयारी करके बाइक लेकर घर से निकल रही थी तभी अरविंद ने डाली को रोक लिया और जाने से मना किया। बताया जाता है कि अरविंद और डॉली के बीच बहस भी हुई थी। इसी बहस के दौरान अरविंद ने पत्नी डॉली को थप्पड़ रसीद कर दिए। अरविंद का आरोप है कि पत्नी ने प्रतिरोध के दौरान पास में पड़ा हुआ सब्जी काटने का चाकू उसकी पीठ पर दे मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा होने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायल अरविंद को सीएचसी घाटमपुर ले गए। जहां इलाज के बाद अरविंद को स्योंदी स्थित घर भेज दिया गया। स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच की है। हालांकि अभी तक घायल पति ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!