आवाज़ स्टाफ
- धारदार हथियारों से हमला कर उतारा मौत के घाट
- जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहा था मुकदमा
- परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या का लगाया आरोप
घाटमपुर। देर रात अज्ञात हत्यारों ने 55 वर्षीय अधेड़ पर धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। प्रातःकाल शौच क्रिया को गए लोगों को खेतों में शव पड़ा मिला। जिस पर हत्या की जानकारी हुई। गांव में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम निहुरा(रामपुर) निवासी ज्ञानेंद्र(55) किसानी करते थे। ज्ञानेंद्र ट्यूबवैल में ही सो जाया करते थे। सोमवार प्रातः ट्यूबवैल के बाहर उनका रक्तरंजित शव पाया गया। घटनास्थल पर ढेर सारा खून पड़ा हुआ था व चारपाई पर भी खून था। जिससे प्रतीत होता है कि सोते वक्त ज्ञानेंद्र पर हमला किया गया। ट्यूबवैल के किनारे कच्ची गीली जमीन पर दो से अधिक लोगों के फुटप्रिंट्स भी पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची सजेती थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए रवाना कर दिया है।
मृतक की मां ने बताया कि हत्या रंजिशन की गई है। मृतक की मां के अनुसार जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद था। जिसका मुकदमा भी अदालत में चल रहा था। जिसका फैसला शीघ्र ही मृतक के पक्ष में आने की पुरजोर उम्मीद थी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!