लाक डाउन के चौथे चरण में ट्रक लोडर को रोक श्रमिकों को बांटे बिस्कुट पानी के पैकेट* - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

19.5.20

लाक डाउन के चौथे चरण में ट्रक लोडर को रोक श्रमिकों को बांटे बिस्कुट पानी के पैकेट*

Report by Pastor Jagram Singh Ghatampur Kanpur Nagar




जरूरतमंद श्रमिकों को पानी विस्किट देते हुए



 घाटमपुर, मंगलवार  को सुबह 8 बजे से सामाज सेवी संस्था "अमर दीप सेवा संस्थान" मंडी समिति गेट के सामने कानपुर रोड घाटमपुर के पदाधिकारियों द्वारा  श्रमिकों को विस्किट व पानी के पैकेट बांटे।
 समिति के सहयोगी राकेश कुमार  राही  ने बताया कि संस्थान के सभी गणमान्य लोगों ने मिलकर कोरोना विश्व व्यापी महामारी कोबिड 19 बीमारी के चलते लाक डाउन के कारण रास्ते में भूखे प्यासे  ट्रको,लोडर, बसों से  आ रहे लोगों को रोक रोक कर विस्किट और पानी वितरित किया गया है। साथ ही सोशलडिस्टेसिं का विशेष ध्यान रखा।
 
*श्रमिकों के दिल की आवाज* 


लोगो से बात करने पर श्रमिकों ने बड़ी उदासी से बताया कि हम लोग बम्बई से तीन तीन हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पन्द्रह लोगों ने लोडर किराये पर लेकर आये हैं और बस्ती जनपद जाना है । विस्किट और पानी पाकर श्रमिकों की आंखों से आंसू छलक पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभी तक  सैकड़ों लोगों को  बांट चुके हैं । 
मुख्य रूप से,

सहयोग कर्ता


 राजेश शर्मा, अजीत साहू, राजू, कल्याण सिंह, अमित शर्मा, शिव सागर, धर्मेंद्र कुमार, नवीन, करतार सिंह एवं एन अंसारी ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!