पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
जनपद हरदोई मंगलवार को हथियाई गाँव में जिला प्रचार मंत्री व अनु. जाति मोर्चा (भाजपा) के सुशील कनौजिया ने गाँव के गरीबो को मास्क बांटवाये ।
बघौली थाने के सब इंस्पेक्टर आर डी रावत ने भी इस कार्य में सहयोग किया ! साथ ही रावत जी ने गाँव के लोगों को सामाजिक दूरी ओर साफ-सफाई रखने के दिशा-निर्देश भी दिए। और कहा कि कोरोनावायरस से लड़ रहे देश को बचाने में मददगार हो।
गाँव में जो लोग बाहर से पलायन कर केआ रहे है उनकी सूचना जल्द से जल्द अपने गाँव के प्रधान या थाने में दें! जिससे हम सब मिलकर देश को इस महामारी से बचा सके!
ये कार्य देख गांव के लोग बेहद खुश हैं। और प्रशासन का सहयोग देने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!