ए. सूफियान
घाटमपुर । बृहस्पतिवार को न्यूज़ 18 टीवी के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करने के लिए थाना घाटमपुर में प्रार्थनापत्र दिया गया तथा अमीश देवगन पर कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। क़ाज़ी मौलाना सरताज रज़ा क़ादरी द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा गया कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ अमीश देवगन ने अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। जिससे सारे मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
बता दें कि, अपने विवादित शो को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ‘न्यूज 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन ने विश्व प्रसिद्ध अजमेर शरीफ के हजरत ख्वाजा गरीब नवाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके बाद वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए।
अपने मथुरा-काशी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वहीं, ट्विटर पर लोगों ने हैशटैग #ArrestAmishDevgan के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए।
सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने और अपने खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की धमकी के बाद अमीश देवगन ने सार्वजनिक रुप से माफी मांग ली। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी 1 बहस में, मैंने अनजाने में चिश्ती के रूप में ‘खिलजी’ का उल्लेख किया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं और यह सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयायियों के लिए दुख की बात हो सकती है, जिन्हें मैं सम्मान देता हूं। मैंने उनकी दरगाह पर पहले से आशीर्वाद मांगा है। मुझे इस त्रुटि पर खेद है।”
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!