दिनदहाड़े सरेराह पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या, उन्नाव का मामला - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

19.6.20

दिनदहाड़े सरेराह पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या, उन्नाव का मामला

ए. सूफियान

उन्नाव । प्रदेश की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए इलाके की कथित लेडी डॉन के गुर्गों ने दिनदहाड़े पत्रकार पर गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


मृतक पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी (27) कंपू मेल अखबार के पत्रकार थे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे शुभम उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी मोड़ पर बाइक से घर जा रहे थे। तभी दो बाइकों में सवार होकर आए बदमाशों ने शुभम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।सिर व सीने में गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गये। मौके से पुलिस ने पिस्टल के दो कारतूस, दो खोखे व 315 बोर का एक कारतूस व खोखा बरामद किया है। घटना में पिस्टल और तमंचे का प्रयोग किया जाना प्रतीत होता है।

पोनी रोड गंगाघाट निवासी शुभम कानपुर से निकलने वाले प्रतिष्ठित समाचार पत्र में उन्नाव जिला संवाददाता के पद पर कार्य कर रहे थे।

सूत्रों के अनुसार दिवगंत पत्रकार का एक चर्चित महिला नेता (लेडी डॉन) से पुराना विवाद बताया जाता है। कथित तौर पर उक्त महिला पेशबंदी में पत्रकार के खिलाफ पूर्व में एक प्लाट का मामला दिखाकर तहरीर भी गंगाघाट थाने में दी थी। पत्रकार ने क्षेत्रीय पुलिस से लेकर डीजीपी सहित सभी आला अधिकारियों को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी थी। परंतु गंगाघाट पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नही की गई। जिसके परिणामस्वरूप एक युवा पत्रकार को सरेराह दिनदहाड़े गोलियां से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया। वही घटना के बाद से पत्रकार जगत में भारी रोष है।

घटना स्थल पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह, एसपी उन्नाव समेत भारी फ़ोर्स मौके पर जाँच पड़ताल में जुट गई। वही एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया की पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटना को लेकर पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करेंगी । वही कानपुर जर्नलिस्ट क्लब पत्रकार की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और दिवगंत पत्रकार के परिवार को 20 लाख की मदद की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!