अमौली-जहानाबाद में शी ज़िनपिंग का पुतला फूंका, नारे लगाए - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

26.6.20

अमौली-जहानाबाद में शी ज़िनपिंग का पुतला फूंका, नारे लगाए

नूर मोहम्मद की रिपोर्ट

अमौली/फतेहपुर

वीर सपूतों का बलिदान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारत माता की जय आदि गगन भेदी नारों के साथ आज कस्बा अमौली के चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया। लोगों ने आह्वान किया कि चीनी प्रोडक्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना है।

शुक्रवार दोपहर कस्बा अमौली में जगदंबा इंटर कॉलेज प्रबंधक के आवास पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सदस्य रविंद्र के द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि वे अपनी मातृभूमि के लोगों से जुड़ कर राष्ट्र की सेवा करना चाहता हूं। साथ ही साथ जो प्रवासी भाई बंधु वापस आए हैं उनके पुनर्वास के लिए मैं काम करना चाहता हूं ।


उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार करके लोगों की सेवा करने का कार्य किया जाएगा ।

इसके बाद जगदंबा इंटर कॉलेज प्रबंधक के आवास से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला लेकर कस्बा की गलियों में वीर जवानों का बलिदान नहीं सहेगा हिंदुस्तान व भारत माता की जय आदि नारों के साथ ही पुतला लेकर कस्बा के बस स्टॉप चौराहे पर पहुंच कर चीनी सामान के साथ ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उमेश त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामभक्त वर्मा, केशन दुबे, पुनीत तिवारी ,शिवा गुप्ता ,आनंद तिवारी ,गोविंद तिवारी, नंदराम यादव ,निसार अहमद, ज्ञान सिंह सुरेंद्र तिवारी ,संजय अग्निहोत्री, गोविंद अग्निहोत्री आदि लोग रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक कमलेश तिवारी ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!