ए सूफियान
शुक्रवार को घाटमपुर विधानसभा के सजेती गांव मे अपनादल (एस) कानपुर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सचान (शीलू ) के नेत्रत्व मे आरक्षण के जनक क्षत्रपति शाहू जी महाराज की जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर शाहू जी महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शीलू सचान ने कहा कि समाज की व्यवस्था को सदैव विकासोन्मुखी होना चाहिए।
इस मौके पर समाजसेवी राधेश्याम सचान , डा० रणवीर सचान सक्रिय सदस्य अपना दल एस निरंजन सिंह,दिलीप कुमार शिवरतन, गिरधारी लाल,विवेक सचान,दीपक विश्वकर्मा,रजत सचान,रामवेश ,रीति पाल,रामकेश सचान ,नीरज दिवाकर, व वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यप्रकाश सचान एवं अपना दल के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सत्यप्रकाश ने शाहू जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!