ए. सूफियान
घाटमपुर। शुक्रवार प्रातः थाना क्षेत्र के लौकहा निवासी यूवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। सूत्रों के अनुसार कथित तौर पर यूवक ने परिजनों से लड़-झगड़ कर यह आत्मघाती कदम उठाया है।
जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक यूवक की शिनाख्त ग्राम लौकहा निवासी सुभाष सचान के 25 वर्षीय पुत्र रानू उर्फ सौरभ सचान के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि रानू पूर्व में क्षेत्र के एक डिग्री कालेज में क्लर्क की नौकरी करता था, एवं कुछ दिनों से मौरंग आदि सप्लाई करने का भी काम करता था।
देर रात मामूली बातों को लेकर रानू का परिजनों से विवाद हो गया था। जिस पर रानू घर छोड़कर आ गया था और देर रात घाटमपुर चैराहे पर टहलता देखा गया था। अलसुबह रेलवे पटरियों पर रेलवे कर्मचारियों को शव दिखा, जिस पर शिनाख्त के प्रयास शुरू हुए।
![]() |
मृतक रानू |
स्थानीय पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर आन्तरिक परीक्षण के लिये शव को पोस्टमार्टम हाउस कानपुर भेजा है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!