नूर मोहम्मद
जहानाबाद फतेहपुर
आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद केअध्यक्ष प्रतिनिधि तथा सभासद ने जुमे की नमाज को लेकर आम जनमानस से किया अपील.
आज दिनांक 12 जून को दिन जुमा होने के चलते समस्त मुस्लिम समाज के लोगों से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आरिफ़ उर्फ गुड्डू से सभासद रिजवान कुरैशी, रिजवान मंसूरी आदि ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील किया है जुमा को मस्जिदों में कोरोनावायरस संक्रमण के बचाव हेतु सुरक्षित रहने हेतु 5 लोग सिर्फ मस्जिदों पर सोशल डिक्टेँशन बनाने के साथ नमाज अदा करे.
शासन द्वारा निर्धारित 5 लोगों द्वारा ही नमाज अदा की जाए जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा मुनादी भी कराई जा रही है।
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
विदित हो कि कोरोना संकट काल के दौरान मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मस्जिदों मंे इकट्ठा न होकर नमाज न पढने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!