डंपर ने टूरिस्ट बस में मारी जोरदार टक्कर, बस चालक की मौके पर मौत, आधा दर्जन घायल - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

17.7.20

डंपर ने टूरिस्ट बस में मारी जोरदार टक्कर, बस चालक की मौके पर मौत, आधा दर्जन घायल

ए. सूफियान

कानपुर । कोटा(राजस्थान) स्थित निर्माणाधीन रावतभाटा न्यूक्लिअर पावर प्लांट के लिए बलिया से मजदूरों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस में शुक्रवार तड़के घाटमपुर चौराहे पर एक गिट्टी लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है, जबकि उसमें सवार 29 मजदूर घायल हो गए।

गंभीर घायलों को भेजा गया हैलट

कोटा में निर्माणाधीन पॉवर प्लांट में कार्य कर रही गैमन इंडिया कंपनी बलिया जिले के मजदूरों को बस से लेकर जा रही थी। शुक्रवार तड़के घाटमपुर के मुख्य चौराहे पर पहुंचते ही हमीरपुर की ओर से गिट्टी लाद कर आ रहे डंपर ने बस के बीचों बीच जोरदार टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा कर चौराहे पर पलट गई। चीखपुकार सुन कर समीप स्थित थाने से पुलिस कर्मी भाग कर मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को निकलवा कर इलाज के लिए सीएचसी भिजवाना शुरू किया। सीएचसी में बस चालक ने दम तोड़ दिया।


वहीं बलिया जिले के थाना गनेशी के गांव बसुनआर निवासी प्रमोद, थाना बसडी के गांव सिंदेरामपुर निवासी प्रदीप, थाना खुजनी के गांव अखौनी के वर्षीय राकेश वर्मा, थाना खेतवा के गांव अखनी निवासी भोजराम, थाना दगुस के गांव दुगुरा निवासी प्रमोद, कोटा जिले शनउद के गांव सगाना निवासी सोनू, बलिया के थाना पचड़ा के गांव रामपुर के अरुण, कोटा जिले के थाना व ग्राम इटवा के श्यामबिहारी, बलिया के थाना खजुनी के गांव अखैनी निवासी सूर्यप्रकाश, राम व्यास, राम जी, थाना चिटवारा के गांव तारो निवासी रमेश, थाना शिवपुर के गांव रामपुर निवासी राज कुमार वर्मा, थाना दुसह के गांव खुटली दही निवासी अवस्थी, थाना कहिनू के गांव पुडई कला निवासी उपेंद्र, बसडी थाना के गांव शिवरामपुर निवासी अशोक कुमार, थाना बन्दे के गांव अखरी निवासी वीर बहादुर, थाना गनवार के गांव बचावर निवासी पुखराज, थाना नारायण के गांव भरवाहि निवासी कन्हैया लाल, थाना बसडी के चुकन्द निवासी अश्वनी वर्मा, थाना खेत बड़ा के गांव तारू निवासी कृष्ण मोहन, थाना खजूरी के गांव बिलौना निवासी अशोक, थाना खजूरी के गांव अखैनी निवासी जितेंद्र वर्मा एवं घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव गिरिंदापुर निवासी जगमोहन को स्थानीय सीएचसी लाया गया।


प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र वर्मा व अश्वनी समेत 6 गंभीर घायलों को हैलट रिफर किया गया है। हादसे के चलते चौराहे पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस व डम्पर को हटवा कर यातायात बहाल कराया। सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि करीब 35 वर्षीय मृतक चालक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों के परिजनों को भी घटना से अवगत कराया गया है

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!