ए. सूफियान
घाटमपुर। बिकरू कांड सहित हाल ही के तमाम मामलों में पुलिस-आपराधिक गठजोड़ की छवि बनने पर आईजी मोहित अग्रवाल ने सभी पुलिस कर्मियों को आम नागरिकों के साथ उठने बैठने से मना किया था। परंतु घाटमपुर थाने के मस्तमौला चौकी इंचार्ज जे पी परिहार का लापरवाह रवैया विभाग के लिए बवाल-ए-जान बन गया।
शनिवार को एक वायरल वीडियो में उप निरीक्षक जे पी परिहार बावर्दी शराब पीते देखे गए। सूत्रों के अनुसार उन्हें शराब पार्टी का आफर देने वालों ने ही चोरी से उनका वीडियो शूट कर मीडिया में लीक कर दिया। वायरल वीडियो में दरोगा के साथ जाजपुर चौकी के ही कुछ सिपाही भी वर्दी में शराब पीते देखे गए हैं।
सूत्रों की माने तो दरोगा जी शाम होते ही मदिरा के नशे में टल्ली पाए जाते हैं। वीडियो वायरल की सूचना मिलते ही डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने जेपी परिहार को निलंबित कर दिया और संपूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि सिंह को सौंपी है।
पूर्व में भी विवादित रहे हैं चौकी इंचार्ज, घर मे घुस कर महिलाओं से की थी अभद्रता
जे पी परिहार का विवादों से पुराना नाता है। पूर्व में भी चौकी इंचार्ज शराब के नशे में घर मे घुस कर महिलाओं के साथ अभद्रता की थी। चौकी इंचार्ज पर महिलाओं को अश्लील गालियां बकने का आरोप लगा था। संपूर्ण घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!