ऍफ़ आई एम् रियल स्टेट के खिलाफ निवेशकों ने दर्ज कराई एफ आई आर - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

1.9.20

ऍफ़ आई एम् रियल स्टेट के खिलाफ निवेशकों ने दर्ज कराई एफ आई आर

जहानाबाद /फतेहपुर

पिछले कुछ सालों में देखने में आया है कि तमाम कंपनियों ने सोसायटी एक्ट में रजिस्ट्रेशन करा कर क्षेत्रीय लोगों को विभिन्न पदों पर रखकर तीन साल पांच साल में रकम दुगनी करने का लालच देकर निवेशकों का भारी भरकम पैसा जमा करा कर रातो रात ऑफिस बंद करके भाग गए ।



उन्हीं में से एक एफ आई एम रियल स्टेट प्रमोटर एंड डेवलपर लिमिटेड कंपनी की शाखा थाने के पास जहानाबाद में खुली थी । जिसमें निवेशकों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई जमा थी और कंपनी रातो रात ऑफिस बंद करके भाग गई।

निवेशकों के अनुसार कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील सिंह भदोरिया निवासी चखेड़ी थाना मलवा जिला फतेहपुर एवं कानपुर में 128/100 वाई ब्लॉक किदवई नगर कानपुर के रहने वाले हैं एवं कथित डायरेक्टर यतींद्र कुमार निवासी रामपुर कुर्मी, जनपद फतेहपुर एक और अन्य डायरेक्टर रविंद्र कुमार एवम राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह परिहार, संजय साहू, व सुशील कुमार सिंह के विश्वास व बहकावे में आकर आकर्षक ब्याज प्राप्त करने हेतु निवेशकों ने अपना पैसा एवं अपने रिश्तेदारों का पैसा उक्त कंपनी में जमा कराया था जिसमें 5 वर्ष में जमा धन को दुगना करने व प्लाट देने का भी आश्वासन दिया गया था।

चैन लिंक सिस्टम के आधार पर बहुत सारे लोगों को जोड़ा गया था समय पूरा होने पर निदेशकों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया । कंपनी ने एक नई चाल के तहत प्रमाण पत्र जमा करा कर भुगतान हेतु तमाम लोगों को फर्जी चेक भी दे दिए।


इसी बीच कंपनी के लोग कार्यालय बंद कर गायब हो गए तब निवेशकों को मालूम हुआ की हमलोग ठग लिए गए हैं निवेशकों ने थाना जहानाबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा से अपनी फरियाद की है इस अवसर पर मुख्य रूप से देवनारायण, रामबहादुर, रामचंद्र, राम अवतार, रमेश चंद, गंगाराम, रामकुमार, राकेश कुमार, जय पाल आदि लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!