घाटमपुर के नौबस्ता पश्चिमी में नीलिमा कटियार नेे शाम 5 बजे एक स्कूल में लोगों को सम्बोधित किया। जहां पर दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित रहे।बताते चलें कि आने वाले 3 नवम्बर को उपचुनाव का मतदान होना है। उसी की तैयारी में भाजपा की निलिमा कटियार ने घाटमपुर के विभिन्न वार्डो में जाकर लोगों से मिलीं।
उनके स्वागत में नौबस्ता पश्चिमी के एक स्कूल में सभासद राजेश कुमार , सेक्टर अध्यक्ष भूत पूर्व प्रधान राजेश सिंह मिर्जापुर, रामबिहारी प्रधानाचार्य मदर इंडिया व अनिल कुमार सचान ने शाल व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नीलिमा कटियार ने लोगों को सरकार की चल रही योजनाओं को याद दिलाते हुए वोट देने की अपील की। मौके पर आछी मोहाल पश्चिमी , नौबस्ता पश्चिमी, बसंत विहार, शास्त्री नगर, जवाहर नगर के लोग शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!