घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड गांधी विद्यापीठ इंटर कालेज के सामने बस पर रात दो बजे ढमफर ने पीछे से मारा टक्कर विकलांग महिला की मौत
राजकुमार ने बताया कि मेरी मां शांति देवी निषाद उम्र 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय मौजी लाल निवासी आछी मोहाल पश्चिमी घाटमपुर जिला कानपुर नगर की विकलांग महिला है।मेरी मां अपनी गुमटी में सो रही थी रात दो बजे प्राइवेट बस ग्राम मटौन्द जिला बांदा से भट्टे की लेबर को लेकर मंगद खेड़ा जिला उन्नाव जा रही थी ।
जैैसे ही बस पेट्रोल पम्प के पास धीमी हुई पीछे से तेज रफ्तार से चला आ रहा ढमफर टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर एक गुमटी में जा घुसी । जिसमें एक वृद्ध महिला सो रही थी। बस की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।बस में लगभग 25 लोग बच्चों सहित सवार थे सब लोग बाल बाल बचे।उनको हल्की चोटें आई हैं ।मृतक को सीएचसी घाटमपुर पुलिस ले गई। मृतक के परिवार के लोग दुखी हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!