घाटमपुर कस्बे के कानपुर रोड छात्रावास के सामने रात तीन बजे भिड़ा ट्रक परखच्चे उड़े।
कस्बे के कानपुर रोड पर एक ट्रक हमीरपुर की ओर से मौरंग लादकर कानपुर की ओर जा रहा था।
जैसे ही छात्रावास के सामने पहुंचा वैसे ही कानपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गया। ट्रक के परखच्चे उड़ गए और मोरंग रोड पर फैल गई।रोड जाम हो गया। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद जाम खुलवाया गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!