ए. सूफियान
घाटमपुर। सोशल मीडिया पर वायरल एक आडियो ने कस्बे की फ़ज़ा में भूचाल ला दिया।
आडियो में एक दबंग युवक योगी-मोदी के ठाकुरों को जूतों से मारने की बात कह रहा था, साथ ही साथ दिवंगत काबीना मंत्री कमल रानी वरुण व सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर भी छींटाकशी की गई है।
संपूर्ण विवाद व्यवसाय में लेनदेन का बताया जाता है।
आडियो वायरल होने के बाद एक जाति विशेष व राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं को अपमानजनक शब्दों के प्रयोग किये जाने की बात कहकर सत्ताधारी दल के नेताओं ने थाने में जमकर बवाल काटा। आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े पार्टी कार्यकर्ता आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद ही थाने से हटे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतलपुर गांव निवासी युवती रुचि सिंह घाटमपुर कस्बे के ही शहबान कुरैशी के साथ पार्टनरशिप में ट्रक व्यवसाय संचालित कर रही थी। पुलिस को दी तहरीर में रुचि सिंह ने बताया की शहबान ने उसे 9,50,000/- रुपये की चेक दी थी, जो खाते में पैसा न होने के कारण बैंक से अनादरित हो गयी थी। जिस पर शहबान से बात करने पर उक्त आग बबूला हो गया।
आरोप है की शहबान ने रुचि की जाति व सत्ताधारी दल के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और देख लेने की बात कही।
संपूर्ण बातचीत का आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता उग्र हो गए और आरोपी शहबान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी राजेश सिंह, नगर अध्यक्ष अभय परिहार, सत्यम सांगा समेत एक दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
थानाप्रभारी राजीव सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!