जहानाबाद । ठंड के दौरान मिलावटी शराब बिक्री की आशंका पर आबकारी विभाग व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी अभियान चलाकर 8 कुंतल लहन व 150 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक बिंदकी लक्ष्मी शंकर बाजपेई ,आबकारी निरीक्षक सदर संजीव सिंह, जहानाबाद थाना प्रभारी संजय संधू व उनके हमराही शामिल थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम द्वारा जहानाबाद क्षेत्र के सीठर्रा के जाफरपुर कंजरनडेरा में तड़के छापा मारा। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों की निशानदेही पर 150 लीटर शराब, 8 कुंतल लहन, दर्जनों पीपे और अवैध शराब उत्पादन के उपकरण बरामद किये। लहन को नष्ट कर शेष सामग्री को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने कई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कार्यवाही की है। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह यादव सहित भारी संख्या में आबकारी पुलिस व थाना जहानाबाद का पुलिस बल मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!