जहानाबाद
तथाकथित किसान विरोधी बिल को लेकर पूरे देश में चल रहे आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के जहानाबाद विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमे केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर विरोध जताया गया और केंद्र सरकार द्वारा इसे किसानों के हित में वापस लिए जाने की मांग की गई। इस दौरान कुश वर्मा ब्लॉक प्रमुख देवमयी, वंदना राकेश शुक्ला, सहित क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा की इस विशाल रैली में सपाइयों ने जोरदार नारों के साथ किसानों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिस की जहानाबाद कस्बे में लगभग 2 सैकड़ा लोगो के साथ सपा कार्यकर्ता व जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल ,अनीश कैप्टन, अनवर यादव,सहित वरिष्ठ पदाधिकारी बारादरी कोड़ा जहानाबाद में एकत्र होकर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में रैली निकाली रैली बारादरी से लालूगंज तिराहा होते हुए मेन बाजार से चौक चौराहे से टंकी रोड होते हुए मुगल रोड से बस स्टॉप चौराहे पर आकर समाप्त हुई ।
कस्बे में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव के पी यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें किसानों के विरोध में बिल बनाकर किसानों के साथ अन्याय किया है किसान विरोधी बिल का समाजवादी पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है और इसे खत्म किए जाने की मांग करती है साथ ही किसानों के समर्थन में व्यापक जन समर्थन जुटाने का काम कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकारें आई हैं तब से आम लोग परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है और किसानों की आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के साथ छलावा किया है जिसे किसान हितों को देखते हुए तत्काल वापस किए जाने की जरूरत है। रैली में हिस्सा लेने वालो में के पी यादव,कुश वर्मा ब्लॉक प्रमुख देवमयी , वंदना राकेश शुक्ला, असलम खान, अलीम कुरैशी ,अनवर यादव, ताज अंसारी , दीपू यादव अंशु यादव सहित बड़ी संख्या में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!