शिवम सोनकर की रिपोर्ट
साढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भीतरगांव के साढ़ भीतरगांव रोड पर बारीगांव बम्बी के पास चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राला बाईक सवार भाई बहिन को कुचलते हुए उल्टी तरफ जाकर घुस गया जिससे बहिन की मौके पर मौत हो गयी जब कि भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार महराजपुर थाना क्षेत्र के फुफुवार गांव निवासी बीरेन्द्र कुशवाहा अपनी बहिन को लेने घाटमपुर के बनहरी गांव गया था जहा से बहिन को लेकर वापस आते समय जैसे ही वह बारीगांव बम्बी के पास पहुंचा ही था तभी सामने की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ट्राला के चालक ने ट्रैक्टर के स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे बाईक सवार भाई बहिन को कुचलते हुए खड्ढ मे जा घुसा जिससे बाईक सवार बहिन काल के गाल में समा गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!