शिवम सोनकर की रिपोर्ट
घाटमपुर । समय के साथ ही सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आज सुबह से ही घाटमपुर क्षेत्र कोहरे के आगोश में है। कोहरा के कारण लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। शनिवार की सुबह तक पूरा इलाका कोहरे के सफेद चादर में लिपटा रहा।
इस दौरान सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम रही। कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी होने के कारण लोग वाहनो के लाइट जलाकर चल रहे थे। घने कोहरे के कारण मुख्य हाईवे पर भी गाड़ियां लाईट जलाकर धीमी गति से चल रही थी। वहीं घने कोहरे के असर से ठंड भी बढ़ती जा रही है।
कोहरे के कारण देर से धूप निकल रहीं है, जिससे पूरा वातावरण में नमी आ गई है। कोहरे के कारण लोगो को दैनिक कार्यो में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में आई अचानक गिरावट के कारण लोग ठंड से बचने की फिराक में दिखे। इन दिनों लगन का समय चल रहा है, इसके बावजूद बाजार में भीड़ भाड़ रही।
ग्रामीण इलाकों में ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
एक और जहां जिले के नरवल तहसील क्षेत्र के कई गांव प्रशासनिक देखरेख के अभाव में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, वहीँ सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जहां उक्त क्षेत्र के प्रत्येक घर में औसतन एक मरीज मौजूद है, वही बढ़ती ठंड ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बनानी शुरू कर दी है। विदित हो कि ग्रामीण इलाकों में झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज एवं पैथोलॉजी सेंटर के अभाव में आये दिन असामयिक मृत्यु की सूचनाएं आ रही हैं।
अलाव की नहीं दिखी कहीं व्यवस्था
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व में आदेश दिया था कि किसी भी शख्श की मौत अगर सर्दी से होती है तो "राज्य" को इसका जिम्मेदार माना जाएगा। जिस के क्रम में सरकार "रैनबसेरे" व "अलाव" का प्रबंध करने लगी थी। वर्तमान में सर्दी का प्रकोप बढ़ने पर भी अभी तक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!