जहानाबाद/नूर मोहम्मद
फतेहपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत जहानाबाद के उत्तम गेस्ट हाउस अमोली रोड जहानाबाद मैं संपन्न 25 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ था जीवन भर साथ रहने की कश्में ली इन 25 जोड़ों में 23 का विवाह जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ वही 2 जोड़ों ने निकाह की रस्म अदा की।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग फतेहपुर के तत्वाधान में नगर पंचायत जहानाबाद द्वारा संपन्न कराया गया परंतु वर वधू को आशीर्वाद देने आए कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी ने दूल्हे दुल्हन को जीवन यापन हेतु दिए जा रहे सामान को देख बहुत नाराजगी जाहिर की।
जिम्मेदारों को नसीहत देते हुए कहा कि दिए जा रहे हैं घरेलू सामान का स्तर बहुत ही घटिया क्वालिटी का है जैसे कुकर प्लेट मोबाइल इत्यादि चीजों की क्वालिटी बहुत ही निम्न स्तर की पाई गई जोड़ों एवं उपस्थित अतिथियों के खाने पीने की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं रही।
इस अवसर पर जेल राज्यमंत्री जय कुमार जैकी के अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी अमोली कमल किशोर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुलवंत सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि आरिफ सेठ उर्फ गुड्डू रिजवान कुरेशी सभासद महेश चौरसिया सभासद प्रदीप कुमार दुबे सभासद लाल सिंह मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सतीश गुप्ता सभासद राजेश बाजपेई सभासद रिजवान मंसूरी सभासद समेत भारी मात्रा में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!