घाटमपुर । नगर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में दिसम्बर आते ही क्रिसमस के त्योहार को लेकर मसीह समाज के लोगों में चर्चा होने लगती थी और क्रिसमस के त्योहार को मनाने में प्रत्येक वर्ष खासा उत्साह दिखाई देता था। जगह जगह अराधनालयो में मसीह समाज के लोग इकट्ठे होकर प्रार्थना आराधना करके सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से कई वर्षों से मनाते आ रहे हैं।
परन्तु इस वर्ष वैश्विक कोविड 19 के चलते सरकार के नियमों का उल्लघंन न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ख्रीस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह ने बताया कि इस वर्ष सामूहिक रूप से नहीं मनाया जायेगा, चर्च में सिर्फ 20-30 लोग इकट्ठे हो कर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते
हुए समाज, देश की उन्नति और शांति के लिए, देश के छोटे बड़े अधिकारियों के लिए , व इस महामारी को जड़ से समाप्त होने के लिए प्रार्थनाएं होंगी।
हुए समाज, देश की उन्नति और शांति के लिए, देश के छोटे बड़े अधिकारियों के लिए , व इस महामारी को जड़ से समाप्त होने के लिए प्रार्थनाएं होंगी।
लोग अपने घरों में क्रिसमस का त्यौहार बड़े सादगीपूर्ण से मनायेंगे। पास्टर जगराम सिंह ने मसीह समाज के लोगों से अपील की है कि अपने घर पर ही त्योहार को मनाये। मसीह समाज की ओर से सब देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!