रिपोर्ट -मो०साजिद
घाटमपुर। घाटमपुर थाना सजेती क्षेत्र के कैथा के पास बाइक सवार जहानाबाद की ओर से आ रहा था। तभी अचानक बाइक सवार के सामने अन्ना मवेशी के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार कमलेश पुत्र रामस्वरूप निवासी सूबेदार का पुरवा थाना मलवाॅ जनपद फतेहपुर घायल को गया। आनन-फानन में राहगीरों ने 108 एम्बुलेन्स को सूचना दी गई। एम्बुलेन्स से घायल को सी0एच0सी0 घाटमपुर लाया गया। जहाॅ डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!