*घाटमपुर/ कानपुर* के क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड में शनिवार दोपहर 12 बजे से कानपुर पास्टर एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किए गए वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी चर्चों के पादरी गण उपस्थित होकर एक-दूसरे की उन्नति के लिए दुआ मांगी।
कार्यक्रम की शुरूआत एसोसिएशन के अध्यक्ष जानसन डी एस के द्वारा पूरे कानपुर व देश के लिए उन्नति की प्रार्थना से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रुप मे नगर की महापौर प्रमिला पांडेय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी कमल, शहर काजी मौलाना अब्दुल कुददूस हाजी, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लार्ड, भारतीय दलित पैंथर के महासचिव पैंथर धनीराम बौद्ध,मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ बीना साईलस, भारतीय मसीह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पादरी शामुएल सिंह, कैथलिक एसोसिएशन के प्रमुख छोटे भाई नरोना जी, विधायक अमिताभ बाजपेई, क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज के प्रिंसिपल डॉ सी डैनियल व विधायक इरफान शोलंकी आदि को माला पहनाकर साथ में शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
नगर की प्रमिला पांडेय ने एसोसिएशन के कामों के बारे में सराहना करते हुए कहा कि मसीह समाज हर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व परोपकार के कामो से जाना जाता है।साथ ही लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और नये वर्ष की शुभकामनाएं दी।
एसोसिएशन के महासचिव व क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने भी शुभकामनाएं दीऔर कोरोना काल में हुये कामों पर प्रकाश डालते हुए दिवंगत लोगों को भी याद किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पादरी एसपी लाल, पादरी फ़ज़ल मसीह, भाई नोयल जार्ज, पादरी अजय दयाल, पादरी रविन्द्र सिंह, पादरी संजय अलविन, पादरी पारसनाथ, पादरी इन्द्र कुमार दास, पादरी शैमुएल कुमार, पादरी डी के सागर, पादरी आशीष परिहार, पादरी रवि कुमार , पादरी प्रकाश सोनारे , पादरी समर्पण, पादरी राजकुमार गौतम उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!