रिपोर्ट:- पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर।।
।।नगर पालिका में बैठक।। |
घाटमपुर कस्बा नगर पालिका परिषद में वृहस्पतिवार को दोपहर बाद 2 बजे नगर पालिका परिषद के ई ओ उमेश कुमार मिश्रा एवं नगर अध्यक्ष संजय सचान की अध्यक्षता में सभी सभासदों के साथ मिलकर अहम बातों पर चर्चा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका विस्तार के लिए बीरपुर, जगन्नाथपुर , गुच्चूपुर, पलटूपुर गांव को जोड़ने पर ।
ब्लाक के सामने मूसा नगर रोड पर स्टेडियम के चारों ओर तार लगवाने ।
एवं परिषद की ओर से हर मोहल्ले के सभासदों को 20-20 कम्बल दिए जायेंगे कि जरूरत मन्द लोगों को कम्बल दिए जाये आदि। महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया
साथ ही पत्रकारों को प्रेस क्लब के लिए जगह देने के सम्बन्ध में नगर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए शासन को पत्र भेजने को कहा है। नगर के सभी सभासदों ने मिलकर पत्रकारों के पक्ष में सहमति जताई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!