रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर, थाना सजेती में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति के तहत कानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन एसएसपी प्रतिबिंदर सिंह के द्वारा किया गया।
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को अपनी समस्याओं को बेहतर ढंग से बताने के लिए सुलभ वातावरण में मुहैया कराने के तहत महिला सशक्तिकरण ,मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क कक्ष का निर्माण किया जा रहा है।. उसी कार्य के तहत सजेती थाने में भी महिला हेल्प कक्ष का निर्माण कराया गया है .जिसमें महिलाओं की समस्या सुनने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती की गई है।
.ताकि महिलाएं अपनी समस्या बेहतर ढंग से कह सकें. आज थाने में महिला हेल्प कक्ष का उद्घाटन किया गया. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और किशोरियां मौके पर उपस्थित रहीं। जिन्हें एस. एस.पी.द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!