रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर/ घाटमपुर क्षेत्र के कोरियां गांव में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भारतीय किसान यूनियन के पंचायत तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मण्डल कानपुर सचिव रानू निगम, सुरेश सिंह राठौर, धर्मपाल सिंह, अमित सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जैसा कि कई माह से किसान बिल वापसी के लिए आन्दोलन कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरियां गांव में क्षेत्र के दर्जनों किसान इक्कठा हो कर किसानों के समर्थन में बैठक की और यह निर्णय लिया की 6 फरवरी को सुबह ब्लाक घाटमपुर में बैठक करने के उपरांत सभी किसान दोपहर बाद 12 से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। बैठक में विनोद सिंह, राजेश सिंह राठौर,राजू तिवारी, नंदकिशोर , बाबूराम प्रजापति, ओमनारायण शुक्ला, विनोद शुक्ला, गोविंद शुक्ला, कल्लू मुखिया,छुन्ना यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!